Quote :

"जो प्रयास करेंगे उनके लिए कुछ भी असंभव नहीं है" - अज्ञात

International

जासूसी गुब्बारा गिराने पर चीन ने अमेरिका को दी अंजाम भुगतने की चेतावनी

Date : 06-Feb-2023

 वाशिंगटन/ बीजिंग, 06 फ़रवरी । अमेरिकी आकाश में चीन के जासूसी गुब्बारों के भ्रमण से उपजा तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुब्बारा मार गिराए जाने के बाद चीन ने अमेरिका को अंजाम भुगतने की चेतावनी दे डाली है।

बीते शुक्रवार को अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने अमेरिकी आकाश में चीन के एक जासूसी गुब्बारे के उड़ान भरने की बात कही थी। शनिवार को लैटिन अमेरिका के आकाश में एक अन्य चीनी जासूसी गुब्बारे के उड़ान भरने की बात सामने आई थी। माना जा रहा था कि चीन इन गुब्बारों के माध्यम से अमेरिका और उसके आसपास के क्षेत्रों से अहम जानकारियां जुटाने की कोशिश कर रहा है। चीनी जासूसी का मामला सामने आने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अपनी चीन यात्रा स्थगित कर दी और अमेरिकी वायु सेना ने चीन के जासूसी गुब्बारे को मार गिराया। अमेरिकी फाइटर जेट एफ-22 की मदद से जासूसी गुब्बारे पर मिसाइल से हमला किया गया था।

अब जासूसी गुब्बारे को मार गिराया जाना चीन को बर्दाश्त नहीं हो रहा है। चीन ने अमेरिका को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है। चीन ने कहा है कि अमेरिका की यह कार्रवाई राजनीतिक स्टंट के अलावा कुछ नहीं है। चीन की ओर से जरूरत पड़ने पर अमेरिका को करारा जवाब देने की बात भी कही गयी है। चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि गुब्बारा जमीन पर लोगों के लिए सैन्य या शारीरिक खतरा पेश नहीं करता है। यह बात अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने भी मानी थी, इसके बावजूद अमेरिका ने बल प्रयोग पर जोर देकर और अंतरराष्ट्रीय अभ्यास का गंभीर उल्लंघन किया है। चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन अपनी कंपनियों के वैध अधिकारों और हितों की दृढ़ता से रक्षा करेगा। साथ ही आगे आवश्यक कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित रखेगा।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement