Quote :

“मनुष्य अपने विश्वासों से बनता है,” जैसा वह विश्वास करता है वैसा ही वह है' - भागवद गीता

International

नेपाल : लुम्बिनी में मोरारी बापू के कार्यक्रम का वामपंथी संगठनों ने किया विरोध

Date : 06-Feb-2023

 भैरहवा,। भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी में प्रख्यात कथावाचक मोरारी बापू के कार्यक्रम को रोकने की मांग करते हुए वामपंथी गठबंधन वाले संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया है। लुम्बिनी में मंगलवार से शुरू होने जा रही श्रीराम कथा को रोकने के लिए सोमवार को शहर में विरोध प्रदर्शन करते हुए भगवान बुद्ध की जन्मस्थली में हिन्दू धर्म के प्रचार-प्रसार पर रोक लगाने की चेतावनी दी गई।

लुम्बिनी में सत्तारूढ़ वामपंथी गठबंधन ने संयुक्त बौद्ध धर्मावलम्बी संघर्ष समिति बनाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए लुम्बिनी विकास कोष को एक ज्ञापन पत्र भी सौंपा है। ज्ञापन पत्र में गैर बौद्ध धर्म वाले किसी भी क्रिया-कलाप को अनुमति नहीं दिए जाने की मांग की गई।

रूपन्देही जिले के पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र रेग्मी ने मंगलवार से शुरू होने जा रहे सन्त मोरारी बापू के धार्मिक कार्यक्रम को हर हाल में और बिना किसी रुकावट के संपन्न कराने का भरोसा दिलाया है। रेग्मी ने कहा कि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।

वैसे तो मोरारी बापू के कथा वाचन को पहले ही तीन की देरी से शुरू किया जा रहा है। लुम्बिनी में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र में मोरारी बापू का 9 दिनों तक कथा वाचन का आयोजन किया गया है। इसके लिए मोरारी बापू चार्टड फ्लाइट से सोमवार को ही गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय विमान स्थल भैरहवा पहुंचने वाले हैं।

इस कार्यक्रम के आयोजक श्रीराम कथा प्रेम यज्ञ समिति के संयोजक राजेश अग्रवाल के मुताबिक इस कथा वाचन को सुनने के लिए 170 देशों से दो हजार से अधिक अनुयायी लुम्बिनी पहुंच चुके हैं।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement