Quote :

किसी भी व्यक्ति की वास्तविक स्थिति का ज्ञान उसके आचरण से होता हैं।

International

नेपाल ने धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी रिपोर्ट पर नोट भेजा

Date : 28-May-2023

 काठमांडू, 28 मई नेपाल ने अमेरिका की नेपाल की धार्मिक स्वतंत्रता पर रिपोर्ट के संबंध में अमेरिकी दूतावास के माध्यम से अमेरिका को एक नोट भेजा है। इसमें विवादित मुद्दों को उठाया गया है।

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल प्रचंड ने शनिवार को संसद में दिए अपने भाषण में यह जानकारी दी। प्रचंड ने कहा कि सरकार की ओर से भेजे गए नोट में कुछ विवादित मुद्दे उठाए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के बारे में नेपाल पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की है। इस रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि भारतीय जनता पार्टी और भारत के अन्य हिंदू समूह नेपाल में हिंदू राष्ट्र के पक्ष में अभिव्यक्ति के लिए भुगतान करते हैं। इस आरोप ने नेपाल के राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। ईसाइयों के प्रति कठोर नीति अपनाने के लिए भी अमेरिका ने नेपाल सरकार की आलोचना की है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement