Quote :

सफलता एक योग्य लक्ष्य या आदर्श की प्रगतिशील प्राप्ति है - अर्ल नाइटिंगेल

National

मप्र: शिक्षक दिवस पर आज बेरोजगार सेना का प्रदर्शन, चयनित शिक्षक भी करेंगे आंदोलन

Date : 05-Sep-2024

 भाेपाल, 5 सितंबर । शिक्षक दिवस पर आज गुरुवार काे राजधानी भोपाल में आंदोलन होगा। बेरोजगार सेना भर्ती की मांग को लेकर सड़क पर उतरेगी। यह प्रदर्शन दोपहर 12 बजे शुरू होगा, इसमें प्रदेशभर के बेरोजगार युवा शामिल होंगे। प्रदेशभर से आने वाले प्रदर्शनकारी नीलम पार्क में इकट्ठा होने के बाद सीएम हाउस का घेराव करने रवाना होंगे।



बेराेजगार सेना पटवारी भर्ती घोटाले की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं। जेल प्रहरी, जेल उपनिरीक्षक, फॉरेस्ट गार्ड के 15 माह से रिजल्ट जारी न होने को लेकर भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही उच्च एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2018 के चयनित शिक्षक भी आंदोलन करेंगे। चयनित शिक्षक पिछले 6 सालों से अपनी नियुक्ति के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वेटिंग शिक्षक बड़ी संख्या में भोपाल पहुंचकर शिक्षक दिवस पर नियुक्ति के लिए प्रदर्शन करेंगे।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement