Quote :

" साक्षरता दुःख से आशा तक का सेतु है " — कोफी अन्नान

National

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: चश्मदीद गवाह को रंगदारी न देने पर मिली जान से मारने की धमकी

Date : 06-Nov-2024

 मुंबई, 06 नवंबर। राकांपा नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के दो चश्मदीदों को पांच करोड़ रुपये की रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी मिली है। इसकी शिकायत दोनों चश्मदीदों ने पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है। इसके बाद दोनों के आवास पर पुलिस बल तैनात किया गया है। मामले की छानबीन क्राइम ब्रांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार बाबा सिद्दीकी की हत्या बांद्रा इलाके में 12 अक्टूबर को की गई थी। इस हत्याकांड के चश्मदीद गवाह इकबाल शेख और सोएब खान को गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी गई है। इन दोनों को आए फोन काल में कहा गया है कि अगर जीना चाहता है तो पांच करोड़ रुपये तैयार रख, वर्ना तुझे तेरे बॉस के पास पहुंचा दिया जाएगा। इस धमकी के बाद इकबाल शेख ने खार पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज कराई, जबकि शोएब खान ने निर्मल नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है। इन दोनों मामलों की गहन छानबीन पुलिस कर रही है।

खार पुलिस स्टेशन के सूत्रों ने बताया कि शेख की बिल्डिंग में एक पुलिस कांस्टेबल को तैनात किया गया है, जहां कुछ दिन पहले कुछ संदिग्धों को तस्वीरें क्लिक करते देखा गया था। तस्वीर क्लिक करने वाला लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा हुआ लगता है। चूंकि यह जबरन वसूली का मामला है, इसलिए हमने मामले को आगे की जांच के लिए क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement