सीमा पर बाड़बंदी को लेकर उपजे तनाव के बीच बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त तलब | The Voice TV

Quote :

ज्ञान ही एकमात्र ऐसा धन है जिसे कोई चुरा नहीं सकता - अज्ञात

National

सीमा पर बाड़बंदी को लेकर उपजे तनाव के बीच बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त तलब

Date : 13-Jan-2025

नई दिल्ली, 13 जनवरी । विदेश मंत्रालय ने आज सीमा के मुद्दे पर नई दिल्ली और ढाका में बढ़ते तनाव के बीच बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त नूरल इस्लाम को तलब किया।

इससे पहले रविवार को बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय ने भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया था। भारत बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ और आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए बाड़ लगाने जा रहा है। बांग्लादेश के सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार बांग्लादेश के विदेश सचिव जशीम उद्दीन के साथ वर्मा की बैठक लगभग 45 मिनट तक चली।

वर्मा का कहना था कि ढाका और नई दिल्ली के बीच सीमा पर सुरक्षा के लिए बाड़ लगाने के संबंध में सहमति है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) इस संबंध में संवाद कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि इस सहमति को जल्द लागू किया जाएगा और सीमा पर अपराधों से निपटने के लिए सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाया जाएगा।

वहीं बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बांग्लादेश-भारत सीमा पर बीएसएफ की हाल की गतिविधियों पर बांग्लादेश सरकार ने गहरी चिंता व्यक्त की। बयान में कांटेदार तार की बाड़ लगाने के अनधिकृत प्रयास की बात कही गई। बांग्लादेशी पक्ष ने दावा किया कि भारत के सीमा सुरक्षा बल की कार्रवाइयों ने सीमा पर तनाव और गड़बड़ी पैदा की है। 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement