भारत ने लेसोथो के लोगों के लिए खाद्यान्न सहायता की दूसरी खेप भेजी है। विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि इस सहायता से लेसोथो को खाद्य सुरक्षा के मुद्दों से निपटने में मदद मिलेगी। मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह से कल एक हजार मीट्रिक टन ज्वार की खेप लेसोथो के लिए रवाना हुई।