भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिवसीय बैठक आज मुंबई में शुरू होने वाली है। यह बैठक शुक्रवार तक चलेगी। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा शुक्रवार सुबह ब्याज दरों पर एमपीसी के फैसलों की घोषणा करेंगे। आरबीआई के नवनियुक्त गवर्नर की अध्यक्षता में यह पहली बैठक होगी। फिलहाल, बैंक ने फरवरी 2023 से रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा है। खपत आधारित मांग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्रीय बजट में कई पहलों की हाल ही में घोषणा के मद्देनजर, विशेषज्ञों का अनुमान है कि आरबीआई प्रमुख ब्याज दर में 25 आधार अंकों की कमी कर सकता है।