फ्रांस के प्रतिष्ठित कान फिल्म महोत्सव में इस वर्ष 'भारत मंडप' का भव्य उद्घाटन किया गया, जिससे भारत ने वैश्विक फिल्म मंच पर अपनी मजबूत और सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई। इस पहल के ज़रिए भारत ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि वह अपने सिनेमा की अंतरराष्ट्रीय पहचान को और विस्तार देने के लिए प्रतिबद्ध है।
भारत मंडप का उद्देश्य भारतीय फिल्मों, प्रतिभाओं और उद्योग जगत को वैश्विक दर्शकों और साझेदारों से जोड़ना है। यह मंच अंतरराष्ट्रीय सहयोग, सह-निर्माण, वितरण, और फिल्म निर्माण में साझेदारी के अवसरों को प्रोत्साहित करता है।
मंडप में भारतीय संस्कृति, सिनेमा की विविधता और कहानी कहने की अनूठी शैली को प्रस्तुत किया जा रहा है, जिससे भारत विश्व फिल्म उद्योग में एक सशक्त भागीदार के रूप में उभरता दिखाई दे रहा है।
यह पहल भारत की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत वह "फिल्म इंडिया" को एक वैश्विक ब्रांड के रूप में स्थापित करना चाहता है और 'मेक इन इंडिया, शूट इन इंडिया' जैसे अभियानों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर बढ़ावा दे रहा है।