प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी त्रिनिदाद और टोबैगो यात्रा के बाद आज रात अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंचेंगे। यह यात्रा अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के आमंत्रण पर हो रही है और इसका उद्देश्य भारत-अर्जेंटीना के रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करना है।
यात्रा से पहले जारी अपने वक्तव्य में प्रधानमंत्री मोदी ने अर्जेंटीना को लैटिन अमेरिका में भारत का प्रमुख आर्थिक साझेदार और जी-20 में एक करीबी सहयोगी बताया। यह दौरा वैश्विक दक्षिण के साथ भारत के रिश्तों को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
यात्रा कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री मोदी, अर्जेंटीना के राष्ट्रीय नायक जनरल जोस डे सैन मार्टिन की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद उनका औपचारिक स्वागत, प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता और राष्ट्रपति माइली द्वारा आयोजित भोज शामिल है।
भारत और अर्जेंटीना के बीच 2019 में रणनीतिक साझेदारी स्थापित की गई थी और 2024 में दोनों देशों ने अपने राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे किए। इन वर्षों में योग, आयुर्वेद और भारतीय दर्शन जैसी सांस्कृतिक धरोहरों के माध्यम से दोनों देशों के बीच जनसंपर्क भी सशक्त हुए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति माइली के बीच होने वाली द्विपक्षीय वार्ता में रक्षा, कृषि, खनन, तेल एवं गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार, निवेश और जन-से-जन संपर्क जैसे क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। यह दौरा भारत-अर्जेंटीना संबंधों को एक नई दिशा देने की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।