छत्तीसगढ़ में कार पुल से टकराई, लगी आग, चार युवक जिंदा जले | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

छत्तीसगढ़ में कार पुल से टकराई, लगी आग, चार युवक जिंदा जले

Date : 19-Jul-2025

कांकेर/रायपुर, 19 जुलाई । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के आतुरगांव में रात लगभग एक बजे कार (स्विफ्ट डिजायर) हादसे में चार युवकों की जान चली गई। यह कार मूरवैंड से कांकेर जा रही थी। नेशनल हाइवे-30 पर अचानक पुल से टकराई कार में आग लग गई। कार सवार चार युवक जिंदा जल गए।दो युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है।

कांकेर के पुलिस एसडीओपी मोहसिन खान ने बताया है कि आतुर गांव के पास पुल निर्माण के कारण सड़क डायवर्ट की गई है। तेज रफ्तार की वजह से चालक कार को नियंत्रित नहीं कर सका और वह पुल की रेलिंग से टकरा गई। पुल से टकराने के बाद कार में भीषण आग लग गई। दो युवक छिटककर बाहर जा गिरे। चार युवक कार में ही फंसे रह गए और उन्होंने दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम फायर ब्रिगेड के साथ पहुंची। फौरन आग बुझा कर शवों को निकाला गया। मृतकों की पहचान युवराज सोरी (24), कार चालक हेमंत, दीपक और सूरज के रूप में हुई है। प्रीतम नेताम और पृथ्वीराज बुरी तरह झुलसे हुए हैं। यह कार कांकेर के शांति नगर के प्रशांत सिन्हा की बताई गई है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement