Quote :

सफलता एक योग्य लक्ष्य या आदर्श की प्रगतिशील प्राप्ति है - अर्ल नाइटिंगेल

International

पेरू के पूर्व राष्ट्रपति अल्‍बर्टो फुजीमोरी को 16 वर्ष के कारावास के बाद जेल से रिहा किया गया

Date : 07-Dec-2023

पेरू के पूर्व राष्ट्रपति अल्‍बर्टो फुजीमोरी को 16 वर्ष के कारावास के बाद मानवीय आधार पर लीमा की बारबादिलो जेल से रिहा कर दिया गया है। 1990 से 2000 तक के दशक के दौरान मानवाधिकार हनन के आरोप में उन्हें 25 वर्ष जेल की सजा सुनाई गई थी।

 

अंतर अमरीकी मानवाधिकार अदालत और पीड़ित परिवारों की आलोचना के बावजूद पेरू की सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में उन्हें दी गई विवादास्‍पद माफी बरकरार रखने का फैसला सुनाया।

 

फुजीमोरी को 1991 और 1992 में 25 लोगों की हत्या के सिलसिले में 2009 में सजा सुनाई गई थी लेकिन दिसंबर 2017 में पूर्व राष्‍ट्रपति पेड्रो पाब्लो कुक्ज़िनस्की ने उन्‍हे माफी दे दी थी। इसके बाद 2018 में मानवाधिकार अदालत के दबाव में इस क्षमादान को पलट दिया गया था और फुजीमोरी को जेल भेज दिया गया था। 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement