Quote :

"लक्ष्य निर्धारित करना अदृश्य को दृश्य में बदलने का पहला कदम है" -टोनी रॉबिंस

National

जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री से किया सवाल, प्रियंका वाड्रा ने रेलमंत्री पर कसा तंज

Date : 20-Apr-2024

 नई दिल्ली, 20 अप्रैल । कांग्रेस एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनावी दौरे को ध्यान में रखते हुए सवाल पूछे हैं। प्रधानमंत्री कल मध्य प्रदेश के चुनावी दौर पर थे, तब भी कांग्रेस हमलावर थी। आज (शनिवार) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाराष्ट्र के नांदेण में चुनावी दौरे पर हैं, तब कांग्रेस एक बार फिर से हमलावर हो उठी है। कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने भी प्रधानमंत्री से कुछ सवाल किए हैं, जिसे कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर टैग करते हुए रेल मंत्री पर तंज कसा है।


कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "आज प्रधानमंत्री महाराष्ट्र के नांदेड़ और परभणी में सभा को संबोधित करने जा रहे हैं। उनसे हमारे सवाल यह हैं कि क्या प्रधानमंत्री भाजपा के राज्यसभा सदस्य अशोक चव्हाण को जेल में डालने का अपना वादा निभाएंगे? मराठवाड़ा में सूखे और पानी की कमी से निपटने के लिए भाजपा के पास क्या योजना है? नांदेड़ मंडल में भारतीय रेलवे इतनी ख़राब स्थिति में क्यों है?"


जयराम रमेश के इस बयान को सोशल मीडिया 'एक्स' पर टैग करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने तंज कसते हुए 'एक्स' पर कहा, “ आशा है कि वह 'पीआर' रेलवे मंत्री' को साथ लाएंगे।”

उन्होंने आगे लिखा है, “क्या पूर्व रेल मंत्री और मुंबई उत्तर के उम्मीदवार के रूप में पीयूष गोयल जी हमें बताएंगे कि रेल बुनियादी ढांचे के उन्नयन में केंद्र द्वारा राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र की उपेक्षा क्यों की जा रही है? क्या वर्तमान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव प्रचार से अवकाश लेंगे और जवाब देंगे?
 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement