Quote :

"लक्ष्य निर्धारित करना अदृश्य को दृश्य में बदलने का पहला कदम है" -टोनी रॉबिंस

National

मप्र में कक्षा 5वीं-8वीं बोर्ड पैटर्न परीक्षा का परिणाम आज जारी होगा

Date : 23-Apr-2024

 भोपाल, 23 अप्रैल । मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड पैटर्न परीक्षा का परिणाम आज (मंगलवार ) जारी किया जाएगा। परीक्षा परिणाम की घोषणा प्रात: 11:30 बजे भोपाल के अरेरा हिल्स स्थित स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा केन्द्र सभागार में की जाएगी।



जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने बताया कि कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड पैटर्न परीक्षा में करीब 24 लाख बच्चे शामिल हुए थे। इनमें कक्षा-5 के 12 लाख 35 हजार के करीब और कक्षा-8 के 11 लाख 37 हजार के करीब बच्चे शामिल हैं। प्रारंभिक स्तर पर बोर्ड पैटर्न परीक्षा आयोजित करने वाला मध्य प्रदेश देशभर में अग्रणी राज्य के रूप में पहचाना जाता है। परीक्षा परिणाम दोपहर 12:30 बजे से वेबसाइट https://www.rskmp.in/BoardExam/Result24/StudentResult.aspx पर देखा जा सकेगा।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement