Quote :

"लक्ष्य निर्धारित करना अदृश्य को दृश्य में बदलने का पहला कदम है" -टोनी रॉबिंस

National

प्रधानमंत्री मोदी आज से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर, सुरक्षा का तगड़ा इंतजाम

Date : 23-Apr-2024

 रायपुर , 23 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (मंगलवार) से छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय चुनावी दौरे पर रहेंगे। लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री पहली बार रायपुर में रात्रि विश्राम करेंगे। प्रधानमंत्री राजभवन में ठहरेंगे। सुरक्षा का तगड़ा इंतजाम किया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। यह जनसभाएं जांजगीर-चांपा, महासमुंद और सरगुजा में होनी हैं। प्रधानमंत्री आज दोपहर हेलीकॉप्टर से रायगढ़ हवाई पट्टी पहुंचेंगे। वहां से जांजगीर-चांपा जिले के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर करीब तीन बजे जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के बाराद्वार गांव में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

भाजपा के पदाधिकारियों ने बताया कि इसके बाद प्रधानमंत्री शाम को पांच बजे धमतरी जिले के श्यामतराई गांव में एक अन्य चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री बुधवार सुबह रायपुर से सरगुजा जिले के अंबिकापुर के लिए रवाना होंगे। वहां सुबह 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। वहां से रायगढ़ होते हुए मध्य प्रदेश के लिए रवाना होंगे।

रायपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की दो दिवसीय यात्रा के चलते रायपुर शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सुरक्षा में कुल 600 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक चप्पे-चप्पे पर जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा दो हजार से अधिक फोर्स के जवानों की तैनाती की गई है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement