Quote :

"लक्ष्य निर्धारित करना अदृश्य को दृश्य में बदलने का पहला कदम है" -टोनी रॉबिंस

National

बंगाल में बोले अमित शाह- तृणमूल का कट मनी कल्चर हम खत्म करेंगे

Date : 23-Apr-2024

 कोलकाता, 23 अप्रैल । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि ममता बनर्जी एक तरफ घुसपैठियों को बढ़ावा देती हैं तो दूसरी तरफ नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) का विरोध कर शरणार्थियों की नागरिकता रोक रही हैं।

शाह पश्चिम बंगाल के मालदा दक्षिण में रोड शो किया। यहां शाह ने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा राज्य की 30-35 लोकसभा सीटें जीतेगी। अमित शाह ने कहा, "तृणमूल जैसे भ्रष्टाचारियों को बंगाल से हटाना होगा। यहां कट मनी की संस्कृति खत्म करनी होगी। अमित शाह ने कहा कि पूरे देश के साथ पश्चिम बंगाल की जनता को मोदी की गारंटी पर भरोसा है। यहां वसूली कल्चर को खत्म करने के लिए तृणमूल की हार को सुनिश्चित करना होगा।"

गृहमंत्री अमित शाह ने राममंदिर का जिक्र करते हुए कहा, "बंगाल वालों ने 2019 में 18 सीटें दीं और राममंदिर का केस भी जीता, मोदीजी ने राममंदिर का भूमि पूजन भी किया और प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी। आप इस बार 35 सीटें दीजिए, मैं घुसपैठ रोकूंगा। ममता बनर्जी ने घुसपैठ को बढ़ावा दिया है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement