काठमांडू, 05 जनवरी । भारत के विदेशमंत्री डॉ. एस जयशंकर ने यहां पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। विदेशमंत्री जयशंकर नेपाल दौरे पर हैं। उन्होंने काठमांडू में नेपाल के क्रिकेट खिलाड़ियों से मुलाकात भी की।
नेपाल के क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ मुलाकात का फोटो विदेशमंत्री जयशंकर ने अपने एक्स हैंडल पर साझा किया है। उन्होंने लिखा, ' मुझे नेपाल के क्रिकेट खिलाड़ियों से बातचीत कर खुशी हुई। मैंने उन्हें टी20 विश्व कप के लिए चुने जाने पर बधाई दी है। मैंने उन्हें विश्व कप की तैयारियों के लिए भारत के सहयोग का आश्वासन दिया है।'
