बांग्लादेश में आज 12वें आम चुनाव के लिए मतदान चल रहा है। कुल 12 करोड़ मतदाता एक हजार 971 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। 299 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान दोपहर बाद साढ़े तीन बजे समाप्त होगा। बहिष्कार और हिंसा की आशंका के बीच इस चुनाव में 28 राजनीतिक दल भाग ले रहे हैं।
बांग्लादेश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त काज़ी हबीबुल अवल ने कल शाम राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में बताया कि देश भर में 42 हजार मतदान केंद्रों के दो लाख 62 हजार बूथों पर वोट डाले जायेंगे। इस बीच शुक्रवार शाम को ढाका जा रही बेनापोल एक्सप्रेस रेलगाड़ी में अज्ञात शरारती तत्वों ने आग लगा दी।
इसमें चार यात्री मारे गये। मीडिया की खबरों के अनुसार शुक्रवार रात को चटगांव, गाजीपुर, मेयमनसिंह, शेरपुर, और हबीबगंज जिलों का अज्ञात उपद्रवियों ने नौ मतदान केंद्रों में आग लगा दी। वहीं मुख्य विपक्षी दल, बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने आम चुनाव के बहिष्कार के मुद्दे पर शनिवार सुबह से लेकर सोमवार सुबह तक हड़ताल का आह्वान किया है।
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी और उसके सहयोगी आम चुनावों का बहिष्कार कर रहे हैं। इन दलों का आरोप है कि मौजूदा सरकार के अंतर्गत स्वतंत्र और निष्पक्ष संभव नहीं है। सत्तारूढ आवामी लीग 266 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली आवामी लीग 2009 से सत्ता में है।
