श्रीलंका के शिक्षा मंत्री डॉ. सुशील प्रेमजयंता ने कहा है कि श्रीलंका के कैंडी में आईआईटी मद्रास का नया कैंपस शुरू होगा। प्रसार भारती के विशेष संवाददाता से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे द्वारा वित्त मंत्री के रूप में वर्ष 2024 के लिए पेश बजट में शामिल है। उन्होंने कहा कि पिछले महीने अपनी भारत यात्रा के दौरान उन्होंने आईआईटी मद्रास के निदेशकों और संकायों के डीन के साथ चर्चा की थी। डॉ. प्रेमजयंता ने कहा कि कैंपस शुरू करने के लिए आईआईटी की टीम के श्रीलंका आने से पहले उनका मंत्रालय शिक्षाविदों की एक टीम आईआईटी मद्रास भेजेगा।
