नेपाल के लुम्बिनी प्रांत में राप्ती नदी में एक बस के गिर जाने से दो भारतीयों समेत कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 23 घायल हो गए हैं। समाचारों के अनुसार दुर्घटना कल देर रात उस समय हुई जब यह बस नेपालगंज से काठमांडू जा रही थी। इस बस का भगालुबंग में राप्ती पुल पर संतुलन बिगड गया और यह नदी में गिर गई।
