जर्मनी में भारत के राजनयिक हरीश पर्वतनेनी ने आज बर्लिन में जर्मनी के रक्षा राजनीतिक प्रवक्ता फ्लोरियन हैह्न से भेंट की। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री पर्वतनेनी ने कहा कि उन्होंने भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी को प्रगाढ करने के स्वरूपों पर चर्चा की। उन्होंने दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों पर भी चर्चा की।
श्री पर्वतनेनी ने कल जर्मन संसद के उपाध्यक्ष जोहान वाडेफुल से भेंट कर वैश्विक और क्षेत्रीय सुरक्षा के बारे में बातचीत की। उन्होंने जर्मनी में भारतीय दूतावास में जर्मन जल भागीदारी और जर्मन जल उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक कर जल उपचार और जल शुद्धिकरण के क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की
