असित मोदी संग लड़ाई पर जेठालाल ने तोड़ी चुप्पी, बताया अफवाह | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

Art & Music

असित मोदी संग लड़ाई पर जेठालाल ने तोड़ी चुप्पी, बताया अफवाह

Date : 19-Nov-2024

 कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा टीवी शाे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक बार फिर चर्चा में है। सीरियल के सेट पर सीरियल के प्रोड्यूसर असित मोदी और जेठालाल एक्टर दिलीप जोशी के बीच झगड़े की अफवाह उड़ी थीं। कहा गया कि इस झड़प के दौरान दिलीप जोशी ने असित मोदी का कॉलर पकड़ लिया और सीरीज छोड़ने की धमकी दी। अब इस पूरे मामले पर दिलीप जोशी ने चुप्पी छोड़ते हुए अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है।

बताया जाता है कि दिलीप जोशी और असित मोदी के बीच छुट्टियों को लेकर झगड़ा हो गया था। दिलीप जोशी असित मोदी के पास गए क्योंकि उन्हें छुट्टी चाहिए थी, लेकिन इस झगड़े काे लेकर दिलीप जोशी ने इसे अफवाह बताया।

दिलीप जोशी ने कहा, "मैं उन अफवाहों को स्पष्ट करना चाहता हूं, जो फैल रही हैं। असित भाई और मेरे बारे में मीडिया में फैली बातें झूठी हैं और ये देखकर मुझे बहुत दुख हुआ है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो मेरे और फैन्स के लिए बहुत मायने रखता है। इसलिए जब ऐसी अफवाहें फैलती हैं तो न सिर्फ मुझे बल्कि दर्शकों को भी दुख होता है।"

उन्हाेंने कहा, "किसी ऐसी चीज़ के बारे में नकारात्मकता फैलते देखना निराशाजनक है, जिसका इतने वर्षों से केवल आनंद लिया जा रहा है। जब भी ऐसी अफवाहें फैलती हैं। फिर हमें समझाना होगा कि ये सच नहीं है। ये बहुत निराशाजनक है। क्योंकि, ये सिर्फ हम तक ही सीमित नहीं है बल्कि इससे फैंस को भी ठेस पहुंचती है। ऐसी भी अफवाहें थीं कि मैं शो छोड़ रहा हूं। वे भी झूठे हैं। ऐसा लग रहा है कि कुछ हफ्तों बाद असित भाई और शो को बदनाम करने के लिए कुछ अफवाहें फैलाई जा रही हैं। इस तरह की चीजें होते देखना निराशाजनक है, लेकिन मुझे कभी-कभी लगता है कि सीरीज की सफलता से कुछ लोगों को परेशानी हो रही है।"

उन्हाेंने कहा कि, "मुझे नहीं पता कि ये बातें कौन फैला रहा है, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि मैं यहां हूं और मैं हर दिन उसी प्यार और लक्ष्य के साथ काम कर रहा हूं। मैं कहीं नहीं जा रहा। मैं लंबे समय तक इस खूबसूरत यात्रा का हिस्सा रहा हूं। मुझे इसका हिस्सा बनना अच्छा लगेगा। हम सभी इस श्रृंखला को बेहतर बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करते हैं। मीडिया को ऐसी खबरें देने से पहले सच्चाई जान लेनी चाहिए। यह शो सकारात्मकता और खुशी लाता है,हम सब उसी पर ध्यान केंद्रित करें। हमेशा हमारा समर्थन करने के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद...।"

दिलीप जोशी पिछले 14 सालों से सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल का किरदार निभा रहे हैं। कई सालों तक मनोरंजन जगत में काम करने वाले दिलीप जोशी को इस शो की वजह से ही लोकप्रियता हासिल हुई।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement