फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' ने चौथे दिन कमाए 1.45 करोड़ | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

Art & Music

फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' ने चौथे दिन कमाए 1.45 करोड़

Date : 19-Nov-2024

 फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' रिलीज़ हो चुकी है और इसने भारत के इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना की कहानी से पूरे देश को चौंका दिया है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। प्रधानमंत्री और केन्द्रीय शिक्षा मंत्री भी इसकी प्रशंसा कर चुके हैं। फिल्म ने चौथे दिन 1.45 करोड़ कमाये कमाए, जिससे अब तक इसकी कुल कमाई 9.5 करोड़ हो चुकी है।

फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को देखने वालाें की संख्या में सोमवार को वृद्धि हुई है। इससे पहले फिल्म ने शुक्रवार को 1.69 करोड़, शनिवार (दूसरे दिन) को 2.62 करोड़, रविवार तीसरे दिन को 3.74 करोड़ और सोमवार चौथे दिन को 1.45 करोड़ कमाए।

बालाजी मोशन पिक्चर्स व बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन की प्रेजेंट 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं, जो धीरज सरना ने निर्देशित की है। शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने प्रोड्यूस की है। इस फिल्म को दुनियाभर में ज़ी स्टूडियोज ने रिलीज किया है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement