सैफ पर हुए हमले पर रोनित रॉय ने तोड़ी चुप्पी, किया अहम खुलासा | The Voice TV

Quote :

"सकारात्मक सोच ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

Art & Music

सैफ पर हुए हमले पर रोनित रॉय ने तोड़ी चुप्पी, किया अहम खुलासा

Date : 12-Jul-2025

 
16 जनवरी की आधी रात को सैफ अली खान के घर में घुसे एक हमलावर ने उन पर चाकू से कई वार किए थे। इस हमले में सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यह घटना पूरे देश को चौंका देने वाली थी और राजनीतिक गलियारों में भी इसकी गूंज सुनाई दी थी। अब, इस हमले के छह महीने बाद अभिनेता रोनित रॉय ने सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने दावा किया है कि उस रात सिर्फ सैफ ही नहीं बल्कि उनकी पत्नी करीना कपूर भी हमलावर के निशाने पर थीं।

एक इंटरव्यू में रोनित रॉय ने बताया, "जो हुआ, वो सबको पता है। सैफ उस वक्त अस्पताल में थे। मैंने करीना से बात की और फिर उनके घर गया। वहां जाकर मैंने आसपास के पूरे इलाके का निरीक्षण किया और उन्हें कुछ जरूरी सुरक्षा संबंधित निर्देश भी दिए। दरअसल, हमने ऐसी किसी स्थिति की कल्पना नहीं की थी, इसलिए उनके घर पर सुरक्षा व्यवस्था थोड़ी कमजोर थी। लेकिन यही हमारा काम है, जहां कमी हो, उसे तुरंत दूर करना। अब हम इस पर पूरी तरह ध्यान दे रहे हैं।"

रोनित रॉय ने बताया, "सैफ के अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही वहां भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। मीडिया भी बड़ी संख्या में मौजूद थी। लेकिन इससे पहले, जब सैफ अस्पताल में थे और करीना घर लौट रही थीं, तब उनकी कार पर हमला हुआ था। भीड़ ने उनकी कार को घेर लिया और हल्की टक्कर भी मारी, जिससे वह काफी डर गई थीं। उसी वक्त उन्होंने मुझसे सैफ को सुरक्षित घर लाने के लिए कहा। मैंने पहले उनके घर पर अपनी सिक्योरिटी टीम तैनात की और फिर खुद सैफ को अस्पताल से घर लेकर गया। उस दौरान पुलिस की भी पूरी मौजूदगी थी।"

गौरतलब है कि रोनित रॉय न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता हैं, बल्कि एक प्रतिष्ठित निजी सुरक्षा एजेंसी के मालिक भी हैं। बॉलीवुड के कई बड़े सितारे उनकी सुरक्षा एजेंसी की सेवाएं लेते हैं। हमले की इस घटना के बाद सैफ अली खान ने भी अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी रोनित रॉय को सौंप दी।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement