Quote :

" लक्ष्य निर्धारण एक सम्मोहक भविष्य का रहस्य है " -टोनी रॉबिंस

International

नेपाल में आज माता तीर्थ पर्व की धूम

Date : 08-May-2024

 काठमांडू, 08 मई । नेपाल में आज माता तीर्थ पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। मातातीर्थ औंसी (अमावस्या) देश में श्रद्धा, भक्ति और सम्मान के साथ मां की पूजा करने के रूप में मनाया जाता है। दुनिया भर में मां के सम्मान में मनाए जाने वाले मदर्स डे से इतर नेपाल में मां को समर्पित माता तीर्थ पर्व सबसे बड़ा है।



सुबह से काठमांडू के करीब चंद्रागिरि नगरपालिका स्थित मातातीर्थ कुंड में मेला लगा है। हजारों श्रद्धालु मौजूद हैं। लोग दिवंगत मां को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। वैशाख कृष्ण अमावस्या पर मनाए जाने वाले इस पर्व को लोग सालभर इंतजार करते हैं। इस अवसर पर लोग सुबह स्नान करके खुद को शुद्ध करते हैं। माताओं को सुंदर कपड़े पहना कर मीठा और मसालेदार भोजन खिलाकर आशीर्वाद लेते हैं। दिवंगत माताओं को श्रद्धांजलि देकर याद किया जाता है। पौराणिक मान्यता है कि ऐसा करने से मातृ ऋण से मुक्ति मिल जाती है।



मेले में मौजूद स्थानीय युवक नवीन न्योपाने ने बताया कि मातृहीन नर/नारी कुंड में स्नान कर हरिहर (विष्णु और शिव) की पूजा करते हैं। किंवदंती है कि मातातीर्थ कुंड में स्नान करने से मातृ ऋण से मुक्ति मिल जाती है। उधर, माता तीर्थ मेले के अवसर पर आज पूरे चंद्रागिरि नगरपालिका क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement