Quote :

"लक्ष्य निर्धारित करना अदृश्य को दृश्य में बदलने का पहला कदम है" -टोनी रॉबिंस

National

अमित शाह काशी में भाजपा कार्यकर्ताओं से बुधवार को करेंगे संवाद

Date : 23-Apr-2024

 वाराणसी, 23 अप्रैल । भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार शाम को वाराणसी के पांच विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। महमूरगंज स्थित मोतीझील में शाह पन्ना प्रमुख और बूथ अध्यक्षों से लोकसभा चुनाव में अब तक हुई तैयारियों की जानकारी भी लेंगे।

पार्टी पदाधिकारियों के मुताबिक गृहमंत्री शाह के दो दिवसीय काशी दौरे को सफल बनाने के लिए काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों ने तैयारी पूरी कर ली है। गृहमंत्री शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उप मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री भी मौजूद रहेंगे। इस दौरे में गृहमंत्री शाह महमूरगंज स्थित तुलसी उद्यान में वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। नदेसर स्थित होटल ताज गैंगेज के नदेसर पैलेस में रात्रि विश्राम के बाद गृहमंत्री अगले दिन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन कर दिल्ली लौट जाएंगे।

भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी के अनुसार बुधवार को बाबतपुर एयरपोर्ट से ही पार्टी कार्यकर्ता ढोल, नगाड़ा बजाने के साथ शंखनाद एवं पुष्प वर्षा से गृहमंत्री का स्वागत करेंगे। गृहमंत्री वाराणसी आने के बाद पहले मोतीझील महमूरगंज में पांचों विधानसभा क्षेत्र के लगभग पांच हजार कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसमें पन्ना प्रमुख, बूथ से लेकर विधानसभा क्षेत्र स्तर तक के कार्यकर्ता रहेंगे। इसके बाद गृहमंत्री शाह तुलसी उद्यान में वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद शाह लोकसभा क्षेत्र के लगभग 50 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इनमें कोर कमेटी, चुनाव संचालन कमेटी, प्रदेश कमेटी और शीर्ष पदाधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल, लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी डॉ. सतीश द्विवेदी, लोकसभा क्षेत्र संयोजक सुरेंद्र नारायण सिंह औढ़े, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी एवं जिला-महानगर प्रभारी डॉ.अरुण पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, एमएलसी धर्मेन्द्र राय और अन्य पदाधिकारियों ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement