Quote :

उद्देश्य की निश्चितता सभी उपलब्धि का प्रारंभिक बिंदु है - अज्ञात

National

मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका, विधायक रामनिवास रावत और मुरैना की महापौर भाजपा में शामिल

Date : 30-Apr-2024

 भोपाल, 30 अप्रैल । मध्य प्रदेश में कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पार्टी को मंगलवार को राहुल गांधी के ग्वालियर-चंबल दौरे वाले दिन बड़ा झटका लगा है। विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से छह बार के कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत भाजपा में शामिल हो गए। मुरैना में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली। पूर्व मंत्री रामनिवास रावत के साथ मुरैना की महापौर शारदा सोलंकी और करीब दो हजार कार्यकर्ता भी भाजपा में शामिल हुए।



उल्लेखनीय है कि एक माह से राम निवास रावत के भाजपा में शामिल होने की अटकलें चल रही थीं। वे कांग्रेस की नीतियों से नाराज थे। रामनिवास रावत टिकट के लिए प्रयास कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया। रावत चंबल की राजनीति में अपना एक अलग मुकाम रखते हैं। वह श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से इस बार छठवीं बार जीते थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के सामने लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। रामनिवास रावत ओबीसी वर्ग के बड़े नेता माने जाते हैं।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement