Quote :

उद्देश्य की निश्चितता सभी उपलब्धि का प्रारंभिक बिंदु है - अज्ञात

National

लोस चुनाव : बहकावे में न आएं, निर्भीक होकर करें अपने मत का प्रयोग

Date : 01-May-2024

 नक्सल प्रभावित एवं बरनरेबुल बूथों का पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया

मीरजापुर, 01 मई । लोकसभा चुनाव को सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने अहरौरा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित बरनरेबुल बूथों व मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर कहा कि वे किसी के बहकावे में न आएं और निर्भीक होकर भयमुक्त वातावरण में अपने मतों का प्रयोग करें। उन्होंने अधिकाधिक मतदान करने की अपील की। एसपी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार का लालच देकर किसी विशेष को वोट देने का दबाव बनाता है या मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास करता है तो इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें। यदि कोई व्यक्ति चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन अमर बहादुर, प्रभारी निरीक्षक अहरौरा बृजेश सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement