Quote :

" लक्ष्य निर्धारण एक सम्मोहक भविष्य का रहस्य है " -टोनी रॉबिंस

National

तेलंगाना में मुख्यमंत्री धामी बोले- तुष्टीकरण की राजनीति को बढ़ावा दे रही इंडी एलायंस, कर्नाटक में ओबीसी के हक पर डाका निंदनीय

Date : 06-May-2024

 देहरादून/हैदराबाद, 06 मई । तेलंगाना में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इंडी एलायंस में शामिल पार्टियां केवल तुष्टीकरण की राजनीति को बढ़ावा दे रही हैं। कर्नाटक में जिस तरह से ओबीसी समाज के लोगों का हक विशेष धर्म के लोगों को देने का कार्य किया गया है, वह अत्यंत निंदनीय है।

इन दिनों मुख्यमंत्री धामी चुनावी दौरे पर हैं और ताबड़तोड़ रैली व सभा कर रहे हैं। वे भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों में जोश भर रहे हैं। सोमवार को वह तेलंगाना में चुनावी दौरे पर पहुंचे। उन्होंने तेलंगाना के सिकंदराबाद से भाजपा उम्मीदवार किशन रेड्डी के पक्ष में आज आयोजित युवा सम्मेलन में युवाओं काे साधने के साथ उनमें जोश भरा। उन्होंने तेलंगाना के युवाओं को राष्ट्रवाद और मां भारती की सेवा का मंत्र दिया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि लोकसभा चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है। लोकतंत्र के इस पर्व में एक-एक वोट का महत्व है इसलिए वोटिंग के दिन सभी को अपनी सहभागिता अवश्य सुनिश्चित करनी है और कमल के फूल वाला बटन दबाकर विकसित भारत के संकल्प को साकार करना है। पूर्ण विश्वास है कि सिकंदराबाद की जनता भाजपा उम्मीदवार किशन रेड्डी को प्रचंड मताें से जिताने के साथ नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनसमर्थन मांगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तराखंड में लैंड जिहाद के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए पांच हजार एकड़ से अधिक भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है। सरकार ने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू किया है। भाजपा के संकल्प पत्र में भी पूरे देश में समान नागरिक संहिता लागू करने का संकल्प निहित है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement