Quote :

" लक्ष्य निर्धारण एक सम्मोहक भविष्य का रहस्य है " -टोनी रॉबिंस

National

लालू यादव की टिप्पणी पर भाजपा का वार, कहा- मुस्लिम आरक्षण का जिन्न चिराग से आया बाहर

Date : 07-May-2024

 नई दिल्ली, 7 मई । आरक्षण को लेकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधा है। भाजपा ने कहा कि चुनाव के वक्त मुस्लिम आरक्षण का जिन्न चिराग से बाहर आ गया है।

मंगलवार को राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने इस पर मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी ने जो आशंकाएं व्यक्त की थीं, वे अब पूरी तरह सच साबित हो रही हैं। मुस्लिम आरक्षण का जिन्न इंडी गठबंधन के चिराग से बाहर आ गया है, जिसका असर दक्षिण से लेकर गंगा के मैदानी इलाकों तक आसमान में दिख रहा है।

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव द्वारा दिये गए बयान में गौर करने वाली बात ये है कि जब उनसे मुस्लिम समुदाय के बारे में सबसे गंभीर बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि हां, मुसलमानों को मिलना चाहिए, आरक्षण 'पूरा का पूरा।' इससे साफ हो गया कि वे एससी, एसटी और ओबीसी का हिस्सा छीनकर मुस्लिम समुदाय को आरक्षण देना चाहते हैं।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को मतदान करने के बाद मीडिया ने लालू प्रसाद यादव से पूछा कि क्या कांग्रेस और इंडी गठबंधन ओबीसी का आरक्षण लेकर मुसलमानों को आरक्षण दे रहे हैं तो लालू ने कहा कि रिजर्वेशन तो मिलना चाहिए। मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement