बढ़ते क्षेत्रीय तनाव के बीच अमेरिका और ईरान के बीच मस्कट में होने वाली बहुप्रतीक्षित परमाणु वार्ता का छठा दौर रद्द कर दिया गया है। ओमान, जो इस वार्ता में मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा था, ने यह निर्णय इजरायल द्वारा ईरान पर किए गए व्यापक हवाई हमलों के बाद लिया। इन हमलों में ईरान की परमाणु सुविधाओं को निशाना बनाया गया और कई वरिष्ठ सैन्य कमांडर एवं वैज्ञानिक मारे गए।
यह वार्ता ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर लंबे समय से चली आ रही वैश्विक चिंताओं को सुलझाने के प्रयासों का हिस्सा थी। हालांकि, इजरायली कार्रवाई और उसके जवाब में ईरान की प्रतिक्रिया के चलते तनाव तेजी से बढ़ गया, जिससे वार्ता की संभावनाओं को गंभीर झटका लगा।
ओमानी विदेश मंत्री बद्र अलबुसैदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर दिए गए एक बयान में कहा, "आज मस्कट में अमेरिका और ईरान के बीच होने वाली वार्ता अब नहीं होगी।" साथ ही उन्होंने यह भी जोर दिया कि "स्थायी शांति का एकमात्र रास्ता कूटनीति और संवाद ही है।"
इस घटनाक्रम से पश्चिम एशिया में स्थिरता को लेकर वैश्विक चिंताएं और गहरा गई हैं।
