नेपाली कांग्रेस का दावा- पार्टी विभाजन के पीछे ‘अंतरराष्ट्रीय साजिश’ | The Voice TV

Quote :

"कल से सीखो, आज के लिए जियो, कल के लिए आशा रखो।"

International

नेपाली कांग्रेस का दावा- पार्टी विभाजन के पीछे ‘अंतरराष्ट्रीय साजिश’

Date : 15-Jan-2026

 काठमांडू, 15 जनवरी । नेपाली कांग्रेस ने पार्टी को कमजोर करने और विभाजन की ओर धकेलने में अंतरराष्ट्रीय साजिश होने का आरोप लगाया है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. शेखर कोइराला ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि नेपाली कांग्रेस को एकजुट बनाए रखने के लिए किया गया उनका भागीरथ-सरीखा प्रयास सफल नहीं हो सका, जिसके कारण 5 मार्च को होने वाले चुनाव से कुछ ही सप्ताह पहले पार्टी एक कठिन दौर में फंस गई है। उनका दावा है कि काठमांडू-आधारित राजनीतिक शक्तियां और कुछ अंतरराष्ट्रीय तत्व सक्रिय रूप से पार्टी को कमजोर करने में लगे रहे। इसके लिए उन्होंने आंतरिक विरोधाभासों, बाहरी हस्तक्षेपों और संगठनात्मक कमजोरियों को जिम्मेदार ठहराया।

विभाजन की गंभीरता के बावजूद कोइराला ने कहा कि वे दोषारोपण कर राष्ट्रीय राजनीति को और अधिक भ्रमित नहीं करना चाहते। कोइराला ने जोर देकर कहा कि अतीत के विभाजनों के बावजूद कांग्रेस के प्रति जनता का भरोसा बना रहा है। इसलिए उन्होंने नेताओं और कार्यकर्ताओं से जनता के द्वार तक लौटने और समृद्धि व लोकतांत्रिक स्थिरता की यात्रा के लिए फिर से उनका समर्थन मांगने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मौजूदा संकट के कारण आंतरिक सुधार की प्रक्रिया नहीं रुकेगी। पार्टी के सभी गुटों और प्रवृत्तियों से अपील दोहराते हुए उन्होंने कहा, “आइए, हम सब घर लौटें, कांग्रेस में लौटें।”


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement