ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सभी से ईरान की राजधानी तेहरान को तुरंत खाली करने का आग्रह किया है। हालांकि, उन्होंने अपने इस बयान का विस्तार से कारण नहीं बताया। गौरतलब है कि तेहरान में करीब एक करोड़ लोग रहते हैं।
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, “ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकते।” वहीं, व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रंप का यह बयान ईरान को कूटनीतिक बातचीत की दिशा में लाने की तत्काल जरूरत को दर्शाता है।
इजरायल और ईरान के बीच बिगड़ती स्थिति को देखते हुए व्हाइट हाउस ने यह भी घोषणा की है कि राष्ट्रपति ट्रंप कनाडा में हो रही G7 शिखर सम्मेलन की अपनी यात्रा को छोटा करेंगे।
इस बीच, संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी एजेंसी के प्रमुख ने पुष्टि की है कि ईरान की सबसे बड़ी यूरेनियम संवर्धन सुविधा को भारी क्षति पहुंची है। ईरानी अधिकारियों ने अमेरिका से हस्तक्षेप कर हवाई हमले रोकने में मदद करने की अपील की है।
