इजराइल ने ईरान के नए आर्मी चीफ ऑफ स्टाफ अली शादमानी को मार गिराया | The Voice TV

Quote :

"कल से सीखो, आज के लिए जियो, कल के लिए आशा रखो।"

International

इजराइल ने ईरान के नए आर्मी चीफ ऑफ स्टाफ अली शादमानी को मार गिराया

Date : 17-Jun-2025

ईरान और इजराइल के बीच छिड़े भीषण सैन्य टकराव का आज पांचवां दिन है। तेज हुए हवाई हमलों से दोनों देशों के आसमान से धरती पर 'मौत' बरस रही है। ड्रोन, मिसाइल और बमबारी के धमाकों से कानों के परदे सुन्न पड़ने लगे हैं। यह लड़ाई ईरान को काफी भारी पड़ रही है। ईरान की सेना के दर्जनभर टॉप कमांडर मारे जा चुके हैं। कई परमाणु वैज्ञानिकों की जान चा चुकी है। सैन्य ठिकानों को भी भारी नुकसान हुआ है। इजराइल के ताजा मिसाइल हमले में ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी शीर्ष सैन्य अधिकारी अली शादमानी जान चली गई। हालांकि, ईरान ने शादमानी की मौत के बारे में इजराइल के दावों पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

अमेरिका के सीएनएन चैनल ने अपनी खबर में इजराइली वायुसेना के हवाले से कहा कि ताजा हमले में खामेनेई का करीबी और इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के खातम-अल अंबिया सेंट्रल हेडक्वार्टर के प्रमुख अली शादमानी की मौत हो गई है। इजराइली रक्षा बलों ने सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर पूरी रात ईरान में हमला किया है। इजराइली वायुसेना ने तेहरान के केंद्र में एक स्टाफयुक्त कमांड सेंटर पर हमला कर अली शादमानी को मार गिराया।

ईरान पर इजराइल के शुरुआती हमलों में अपने पूर्ववर्ती लेफ्टिनेंट जनरल गुलाम अली राशिद सहित कई शीर्ष कमांडरों के मारे जाने के बाद शादमानी ने शुक्रवार को यह पद संभाला था। रशीद और शादमानी ने खातम-अल अंबिया सेंट्रल हेडक्वार्टर का नेतृत्व किया। इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के बयान में कहा गया है कि शादमानी सीधे तौर पर इजराइल को लक्षित करने वाली ईरान की सैन्य परिचालन योजनाओं के परिचालन में शामिल था। इजराइल की राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा के मैगन डेविड एडोम ने कहा कि रात को किए गए हमलों में नवनियुक्त ईरानी आर्मी चीफ ऑफ स्टाफ अली शादमानी को मार गिराया गया है। 


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement