रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस 3,000 और मारे गए यूक्रेनी सैनिकों के शव सौंपने के लिए तैयार है। सेंट पीटर्सबर्ग में अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसियों के प्रमुखों से बातचीत के दौरान पुतिन ने बताया कि रूस अब तक कुल 6,000 यूक्रेनी सैनिकों के शव वापस कर चुका है।
राष्ट्रपति पुतिन ने इस मौके पर यह भी कहा कि इस्तांबुल में हाल ही में हुई शांति वार्ता "सार्थक और रचनात्मक" रही है और इससे सकारात्मक परिणाम की उम्मीद की जा सकती है। गौरतलब है कि यूक्रेन और रूस के बीच शांति वार्ता का दूसरा दौर 2 जून को इस्तांबुल में आयोजित हुआ, जहां युद्धविराम की संभावनाओं और युद्धबंदियों की अदला-बदली जैसे संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा हुई।
कैदियों और शवों की अदला-बदली का पहला चरण 9 जून को शुरू हुआ, जिसके बाद 11, 13 और 14 जून को इसके क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे चरण पूरे किए गए। इन प्रयासों के तहत अब तक कुल 3,600 यूक्रेनी सैनिकों के शव यूक्रेन को सौंपे जा चुके हैं।
यह घटनाक्रम ऐसे समय में आया है जब यूक्रेन-रूस संघर्ष के कूटनीतिक समाधान की उम्मीदें एक बार फिर से जीवित होती दिख रही हैं, हालांकि जमीनी स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है।
