ईरान ने फिर दागीं इजराइल पर मिसाइलें, बीर्शेबा में टेक पार्क के पास विस्फोट, पास में है माइक्रोसॉफ्ट का ऑफिस | The Voice TV

Quote :

"कल से सीखो, आज के लिए जियो, कल के लिए आशा रखो।"

International

ईरान ने फिर दागीं इजराइल पर मिसाइलें, बीर्शेबा में टेक पार्क के पास विस्फोट, पास में है माइक्रोसॉफ्ट का ऑफिस

Date : 20-Jun-2025

तेल अवीव, 20 जून । ईरान-इजराइल सैन्य संघर्ष आज आठवें दिन में प्रवेश कर गया। इजराइल के शुरू किए गए हवाई हमलों से प्रतिशोध की आग में जल रहा ईरान तबाही मचा रहा है। ईरान ने बैलेस्टिक मिसाइलें दागनी शुरू कर दी हैं। ईरान की एक मिसाइल और बीर्शेबा शहर में टेक पार्क के पास गिरी है। इसके बाद विस्फोट और आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। यह स्थान माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिस के पास है।

द टाइम्स ऑफ इजराइल अखबार की खबर के अनुसार, ईरानी मिसाइल बीर्शेबा में गिरी है। इससे काफी नुकसान हुआ है पर किसी के घायल होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है। इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने नागरिकों से कहा कि वह बीर्शेबा में अपने आश्रय स्थल छोड़ सकते हैं। खबर के अनुसार, अभी भी बीर्शेबा शहर और आसपास के शहरों में हमले के सायरन बज रहे हैं। आईडीएफ ने कहा कि ईरानी मिसाइलों को निष्क्रिय करने के लिए डिफेंस सिस्टम काम कर रहा है।

अमेरिका के सीएनएन चैनल की खबर के अनुसार, आईडीएफ ने कहा है कि बीर्शेबा में लगी आग बुझाई जा रही है। एक ईरानी मिसाइल को रोक दिया गया है। यह आग टेक पार्क के पास विस्फोट के बाद लगी है। यहां माइक्रोसॉफ्ट का ऑफिस है। इजराइल पुलिस ने कहा कि दक्षिणी जिले के खुले इलाकों में गोला-बारूद गिरने की रिपोर्ट मिली है। इससे चल-अचल संपत्ति को नुकसान हुआ है। उल्लेखनीय है कि कल ईरानी हमले में बीर्शेबा का प्रमुख अस्पताल सोरोका मेडिकल सेंटर क्षतिग्रस्त हो चुका है। बीर्शेबा नेगेव रेगिस्तान में है। यहां इजराइल का नेवातिम एयरबेस है।

ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी मेहर की खबर के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र में ईरान के इस्लामी गणराज्य के मिशन ने सोरोका मेडिकल सेंटर को निशाना बनाने के इजराइल के आरोप को खारिज कर दिया है। मिशन ने कहा कि ईरान आत्मरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुरूप कार्रवाई कर रहा है।इस युद्ध पर ईरान के पूर्व विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ का कहना है कि अब इस्लामी गणतंत्र ईरान ही तय करेगा कि युद्ध का अंत कैसे होगा।

ईरान की न्यूज एजेंसी तस्नीम की खबर के अनुसार, इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स ने घोषणा की कि इजराइल के खिलाफ ईरान के जवाबी सैन्य हमलों का नया दौर गुरुवार शाम बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन के झुंड के साथ शुरू किया गया। इनका प्रयोग सैन्य ठिकानों, हाइफा और तेल अवीव में इजराइली सैन्य उद्योगों से जुड़े औद्योगिक स्थलों को निशाना बनाने के लिए किया गया।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement