ईरान के एविन जेल पर इजराइली हमले में 71 लोगों की जान गई | The Voice TV

Quote :

"कल से सीखो, आज के लिए जियो, कल के लिए आशा रखो।"

International

ईरान के एविन जेल पर इजराइली हमले में 71 लोगों की जान गई

Date : 30-Jun-2025

तेहरान, 30 जून । इजराइल के एविन जेल पर किए गए हमले में मारे गए ईरानियों में प्रशासनिक कर्मचारी, स्वैच्छिक सैन्य सेवी युवा, कैदी, उनसे मिलने आए परिवार के सदस्य और जेल के पास रहने वाले पड़ोसी शामिल हैं। न्यायपालिका के प्रवक्ता असगर जहांगीरी ने कहा है कि यह जेल उत्तरी तेहरान में है। इस जेल पर इजराइली हमले में 71 लोगों की जान चली गई। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना की खबर में यह जानकारी दी गई।

इरना ने न्यायपालिका के मीडिया सेंटर की विज्ञप्ति में असगर जहांगीरी के हवाले से कहा कि 29 जून को यह आंकड़ा घोषित किया। इजराइल ने यह हमला 23 जून को किया था। जहांगीरी ने कहा कि इजराइली हमले में भारी भौतिक क्षति भी हुई। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह हमला आपराधिक है। न्यायपालिका प्रमुख गलाम हुसैन मोहसेनी-एजेई ने पहले ही इस बर्बर हमले की निंदा करते हुए कहा कि ईरान इस मामले को अंतरराष्ट्रीय कानूनी निकायों के सामने रखेगा।

इरना के अनुसार, 13 जून को इजराइल ने ईरान के खिलाफ बिना उकसावे के आक्रामण किया। इसमें शीर्ष सैन्य कमांडरों, वैज्ञानिकों और नागरिकों सहित 600 से अधिक लोग मारे गए। ईरानी सशस्त्र बलों ने शक्तिशाली तरीके से जवाब दिया। 22 जून को संयुक्त राज्य अमेरिका ने इजराइल का साथ दिया और शासन के साथ समन्वय में, अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करते हुए तीन ईरानी परमाणु स्थलों पर हमला किया। अमेरिका-इजराइल की आक्रामकता 12 दिन बाद थमी।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement