इंडोनेशिया 2025 की कलात्मक जिमनास्टिक विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करने जा रहा है, जो 19 से 25 अक्टूबर तक जकार्ता के सेनयान में आयोजित होगी। यह पहली बार है जब न सिर्फ इंडोनेशिया, बल्कि कोई भी दक्षिण-पूर्व एशियाई देश इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी करेगा।
इंडोनेशियाई जिमनास्टिक्स फेडरेशन की अध्यक्ष इटा यूलियाती ने बताया कि इस 53वें संस्करण के लिए अब तक 86 देशों और क्षेत्रों ने पंजीकरण कराया है, जो कि एक नया रिकॉर्ड है। आमतौर पर इस चैंपियनशिप में करीब 70 देश हिस्सा लेते हैं।
इस वैश्विक आयोजन में 600 से अधिक एथलीट हिस्सा लेंगे, जो पुरुष और महिला वर्गों में कलात्मक जिमनास्टिक के उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करेंगे।
गौरतलब है कि यह विश्व चैंपियनशिप प्रतिवर्ष आयोजित होती है और अंतरराष्ट्रीय जिम्नास्टिक कैलेंडर का एक प्रमुख हिस्सा है। इसकी शुरुआत 1903 में पुरुषों की प्रतियोगिता से हुई थी, जबकि महिलाओं के लिए यह 1934 में शुरू हुई थी।
