अमेरिका के टेक्सास राज्य में आई भयानक बाढ़ से अब तक कम से कम 109 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 160 से अधिक लोग अभी भी लापता हैं। ग्वाडालूप नदी के किनारे बचाव और तलाश अभियान ज़ोरों पर जारी है।
टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने एक प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि लापता लोगों की संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने कहा, "ग्वाडालूप नदी प्रणाली में लापता व्यक्तियों की तलाश जारी है और हम आशा करते हैं कि और लोगों को सुरक्षित ढूंढा जा सके।"
उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि अगर उनके परिचित या परिजन लापता हैं, तो वे तुरंत स्थानीय प्रशासन या राहत एजेंसियों से संपर्क करें।
बाढ़ से कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं और बड़ी संख्या में घर, वाहन व आधारभूत ढांचे को नुकसान पहुँचा है। आपातकालीन सेवाओं को हाई अलर्ट पर रखा गया है और राष्ट्रीय गार्ड के साथ-साथ स्वयंसेवी टीमें भी राहत कार्यों में जुटी हैं।
मौसम विभाग ने आगामी दिनों में और बारिश की संभावना जताई है, जिससे स्थिति और बिगड़ने का खतरा है। प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने और सतर्क रहने की अपील की है।
