अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के मध्य मैनहट्टन में हुई भीषण गोलीबारी में न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (NYPD) के एक अधिकारी सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, यह घटना पार्क एवेन्यू और ईस्ट 51वीं स्ट्रीट के आसपास हुई।
हमलावर की पहचान लास वेगास निवासी 27 वर्षीय शेन तमुरा के रूप में की गई है, जिसकी मौत घटना के दौरान हुई। पुलिस ने बताया कि उसने खुद को चोट पहुंचाई थी, जिससे उसकी जान चली गई। जांच में सामने आया है कि तमुरा के पास एक गुप्त हथियार रखने का वैध लाइसेंस था। इसके अलावा, उसके पास एक निजी जासूस का लाइसेंस भी था, हालांकि उसकी वैधता समाप्त हो चुकी थी।
न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में NYPD अधिकारी की हत्या पर गहरा शोक जताया और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।
पुलिस ने पुष्टि की है कि क्षेत्र को पूरी तरह सुरक्षित कर लिया गया है और हमलावर अकेला ही था। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है।
