अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने एक प्रस्ताव को मंजूदी दी है, जिसके जरिए सरकार को अधिक कर्ज लेने की अनुमति दी है। यह प्रस्ताव ऐसे समय में पारित किया गया जब विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को ऋण के मामले में पुनर्भुगतान के संकट का सामना करना पड़ रहा है। राजकोषीय उत्तर दायित्व विधेयक का लक्ष्य ऋण सीमा बढाना और देश में सरकारी खर्च की सीमा तय करना है। सदन ने भारी अंतर से प्रस्ताव को मंजूदी दी। इसके पक्ष में 314 और विरोध में 117 वोट पडे।
