विदेश राज्यमंत्री वी.मुरलीधरण ने विभिन्न क्षेत्रों में भारत और मालदीव के बीच सहयोग और गहरा करने पर जोर दिया है। अपनी पहली मालदीव यात्रा के दौरान हाई इम्पैक्ट कम्युनिटी डवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए दस समझौतों पर हस्ताक्षर होने के बाद श्री मुरलीधरण ने माले में संवाददाताओं से कहा कि भारत इस परियोजना की सफलता से प्रसन्न है।
विदेश राज्यमंत्री ने यात्रा के दौरान मालदीव को टीबी रोग की दवाइयों की एक खेप भी सौंपी। उन्होंने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह से मुलाकात की और दोनों देशों के द्विपक्षीय सहयोग को सुदृढ बनाने पर चर्चा की।
