उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइलों के प्रक्षेपण पर सटीक निगरानी के लिये जापान, अमरीका और दक्षिण कोरिया अपने-अपने सुरक्षा संबंधों को मजबूत करने पर सहमत हुए हैं। ये तीनों देश इस वर्ष के अंत तक इससे जुड़े आंकडो़ं को आपस में साझा करने की प्रणाली शुरू कर देंगे।
इस त्रिपक्षीय समझौते पर शनिवार को सिंगापुर में हुई बैठक के दौरान सहमति बनी। इस बैठक में जापान के रक्षा मंत्री हमादा यासूकाजु, अमरीका के रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन और दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री ली जॉंग सुप शामिल हुए। ये बैठक शांगरीला डायलॉग से इतर आयोजित की गई।
बैठक के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य में तीनों देशों के रक्षामंत्रियों ने उत्तर कोरिया के हाल के बैलेस्टिक मिसाइल परीक्षण के दावे की निंदा की। उत्तर कोरिया का यह मिसाइल परीक्षण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का घोर उल्लंघन है।
