रूस ने कहा कि उसकी सेना ने दोनेत्स्क में दक्षिणी यूक्रेनी इलाके में पांच जगहों से यूक्रेन के एक बड़े हमले को रोका है। रूस ने दो सौ पचास सैनिकों के मारे जाने और सोलह टैंकों के नष्ट होने का दावा किया। रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें अनेकों यूक्रेनी सैन्य वाहनों को एक मैदान में आक्रमण से जलते हुए दिखाया गया है। रूस ने कहा कि यूक्रेन ने छह मशीनों और दो टैंक बटालियनों से कल सुबह हमला किया था।
