काठमांडू, 06 जून । सीपीएन (माओवादी केंद्र) ने मंगलवार को कोशी राज्य सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। इस वजह से सीपीएन (यूएमएल) के नेतृत्व वाली सरकार अल्पमत में आ गई है।
कोशी प्रांत में 25 दिसंबर, 2022 को हिकमत कार्की यूएमएल, माओवादी केंद्र, राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (आरपीपी) और जनता समाजवादी पार्टी (जेएसपी) के समर्थन से मुख्यमंत्री बने थे। 93 सदस्यीय कोशी राज्य सरकार में यूएमएल के 40 सांसद, माओवादी केंद्र से 13, आरपीपी से 6 और जेएसपी से 1 सांसद समर्थित थे। जसपा पहले ही सरकार से समर्थन वापस ले चुकी है।
अब विपक्ष में कांग्रेस के 29, माओवादी के 13, सीपीएन (यूएस) के 4 और जसपा के 1 सहित 47 सांसद हैं। समर्थन वापसी के बाद चूंकि विपक्ष बहुमत में है, इसलिए वे सरकार बनाने की तैयारी कर रहे हैं। नेपाली संविधान के अनुसार मुख्यमंत्री कार्की को 30 दिनों के भीतर विश्वास मत हासिल करना होता है।
नेपाल के 7 प्रांतों में से यूएमएल की सरकार केवल कोशी प्रांत में है। केंद्र में सत्ता संतुलन बदलने के बाद प्रांतों में भी बदलाव आया।
