बांग्लादेश और विश्व बैंक ने जलवायु के अनुरूप कृषिगत वृद्धि, खाद्य सुरक्षा और सडक सुरक्षा सुधार में वृद्धि के लिए 85 करोड 80 लाख डॉलर के दो समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं। इन समझौतों पर बांग्लादेश सरकार के आर्थिक संबंध प्रभाग के सचिव शरीफा खान और बांग्लादेश तथा भूटान के लिए विश्व बैंक के निदेशक अब्दुल्लाय सैक ने ढाका में हस्ताक्षर किये।
