कनाडा की सीमा पर जंगल में लगी आग के कारण अमरीका में लाखों लोग खतरनाक धुंए में सांस ले रहे हैं। वायु प्रदूषण मापने के लिए अमरीकी पर्यावरणीय संरक्षण एजेंसी के पैमाने के अनुसार साइराक्यूज, न्यूयॉर्क सिटी और पेनसिलवेनिया की लेहाई वैल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 तक पहुंच गया है। 50 या उससे कम वायु गुणवत्ता सूचकांक के स्तर को अच्छा माना जाता है जबकि 300 से अधिक सूचकांक को खतरनाक माना जाता है। स्वस्थ व्यक्तियों को भी घर से बाहर निकलकर शारीरिक गतिविधि कम करने की सलाह दी जाती है।
कनाडा में जंगल की आग से उठ धुंआ कल अमरीका के पूर्वी तट और मध्य पश्चिम तक पहुंच गया। इसके कारण कई प्रमुख हवाई अड्डों पर विमानों का संचालन रोकना पड़ा और मेजर लीग बेस बॉल खेल स्थगित करने पड़े। लोग एक बार फिर कोविड महामारी के दौर की तरह मास्क लगाने को विवश हो गए। कनाडा ने आग बुझाने के लिए अन्य देशों से अतिरिक्त सहायता मांगी है। आग के कारण अब तक 20 हजार से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं।
