नई दिल्ली, 13 जून । पाकिस्तान से मंगलवार को प्रकाशित लगभग सभी अखबारों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सेना अध्यक्ष आसिम मुनीर से मुलाकात को प्रमुखता से प्रकाशित किया है। इस दौरान आंतरिक सुरक्षा पर बातचीत की गई है। इस मौके पर सेनाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को सेना की क्षमता पर विशेष ब्रीफिंग भी दी है। दोनों के दरम्यान इस बातचीत में रूस से कच्चे तेल की खरीदारी पर भी चर्चा की गई।
इसके अलावा कुछ अखबारों ने स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान द्वारा नई मौद्रिक नीति की घोषणा किए जाने को भी तरजीह दी है। बैंक ने ब्याज दर 21 प्रतिशत पर बरकरार रखने का ऐलान किया है। इसके साथ कहा कि मई 2023 में महंगाई 38 प्रतिशत के साथ अपने चरम पर रही लेकिन अगर कोई आकस्मिक परिस्थितियां घटित न हुईं तो चालू महीने से महंगाई कम होना आरंभ हो जाएगी।
पेट्रोलियम राज्यमंत्री मुसद्दिक मलिक के एक बयान को अखबारों ने महत्व दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि रूसी जहाज से तेल रिफाइनरी तक पहुंचा दिया गया है। अगले महीने कीमतों में फर्क पड़ेगा। रूसी तेल आम मार्केट से 30 से 40 प्रतिशत सस्ता है, अपनी जरूरत का एक तिहाई कच्चा तेल रूस से लेना शुरू कर दें तो कीमतों में बड़ा फर्क आएगा। रूसी तेल की पेमेंट चीनी करेंसी में किए जाने की भी खबरें हैं। रूस से एलपीजी गैस की खेप भी पाकिस्तान पहुंचने की खबरें हैं।
इसके साथ ही अखबारों में आईएमएफ के साथ समझौते से संबंधित खबरें हैं। इसमें लिखा गया है कि अगर समझौता नहीं होता है तो तेल और गैस महंगी होने की संभावना भी जताई जा रही है। अखबारों ने सीनेट और नेशनल असेंबली में 9 मई की घटना पर निंदा प्रस्ताव और मिलिट्री एक्ट के तहत कार्रवाई किए जाने का प्रस्ताव पास किए जाने की खबरें दी हैं। जमात-ए-इस्लामी ने इस प्रस्ताव का विरोध किया है।
अखबारों ने पीडीएम अध्यक्ष मौलाना फजलुर्रहमान का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि चुनाव आगे बढ़ाने का फैसला संसद करेगी। सरकार बताए कि चेयरमैन पीटीआई के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई है? इसके अलावा अखबारों ने पूर्व वित्त मंत्री जहांगीर तरीन की इस्तहकाम पार्टी का पैटर्न इन चीफ बनने, अलीम खान को अध्यक्ष और आमिर कयानी को महासचिव बनाए जाने की खबरें दी हैं।
अखबारों ने वित्त मंत्री इसहाक डार का एक बयान छापा है, जिसमें कहा है कि चीन की तरफ से लगातार समर्थन का भरोसा दिया जा रहा है, पाकिस्तान टेकऑफ करेगा। सुबह-शाम देश के डिफॉल्ट होने की बातें होंगी तो निवेश करने वाले कैसे संतुष्ट होंगे?
अंतरराष्ट्रीय खबरों में अखबारों ने रियाद में अरब-चीन कॉन्फ्रेंस जारी रहने की खबरें देते हुए बताया है कि पहले दिन 10 अरब डॉलर के समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं। अखबारों ने सऊदी अरब के विदेश मंत्री शहजादा फैसल बिन फरहान का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि सीपैक क्षेत्र के विकास के लिए मददगार साबित होगा। चीन अरब देशों का सबसे बड़ा भागीदार है।
सरहद इस पार से अरब सागर में आए समुद्री तूफान बिपरजॉय की वजह से मुंबई और गुजरात में तेज हवाएं चलने और कई उड़ानों को रद्द किए जाने की खबरों को जगह मिली है। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि ने अपने पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं।
रोजनामा जंग ने भारत में मुगल सम्राट औरंगजेब की व्हाट्सएप पर तस्वीर लगाने पर तीन मुस्लिम युवकों पर मुकदमा दर्ज किए जाने की खबर प्रकाशित की है। अखबार लिखता है कि हिंदुत्ववादी संगठनों से जुड़े लोगों की शिकायत पर सरकार ने यह कार्रवाई की है। भारत में मुसलमानों के खिलाफ नफरत बढ़ती जा रही है, मुगल सम्राट औरंगजेब की तस्वीर व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाने पर मुंबई के 3 मुस्लिम युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
