मेक्सिको में भूकंप से हिली धरती, तीव्रता 6.3 रही | The Voice TV

Quote :

"कल से सीखो, आज के लिए जियो, कल के लिए आशा रखो।"

International

मेक्सिको में भूकंप से हिली धरती, तीव्रता 6.3 रही

Date : 19-Jun-2023

 मेक्सिको सिटी, 19 जून  मध्य मेक्सिको के तट पर आज आधी रात बाद लगभग 2:00 बजे भूकंप के शक्तिशाली झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 रही। यह जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी।

पिछले महीने भी मेक्सिको में भूकंप के तेज झटके महसूस किए जा चुके हैं। 25 मई को पनामा-कोलंबिया सीमा के कैरेबियन सागर के पास भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 थी। 18 मई को भी मेक्सिको की धरती भूकंप से कांपी। तब रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई। भूकंप का केंद्र कैनिला, ग्वाटेमाला की नगर पालिका से दो किलोमीटर दक्षिण पूर्व में था।

भूकंप आने की मुख्य वजह धरती के अंदर प्लेट्स का टकराना होता है। धरती के भीतर सात प्लेट्स होती हैं। यह लगातार घूमती हैं। इनके किसी जगह पर आपस में टकराने से वहां फॉल्ट लाइन जोन बनता है और सतह के कोने मुड़ जाते हैं। इनके मुड़ने से वहां दबाव बनता है और प्लेट्स टूटने लगती हैं। इनके टूटने से अंदर की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती है। इसकी वजह से धरती हिलती है। इसे भूकंप कहा जाता है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement