चीनी राष्ट्रपति से मिले अमेरिकी विदेश मंत्री, रिश्तों में सुधार पर हुई बातचीत | The Voice TV

Quote :

"कल से सीखो, आज के लिए जियो, कल के लिए आशा रखो।"

International

चीनी राष्ट्रपति से मिले अमेरिकी विदेश मंत्री, रिश्तों में सुधार पर हुई बातचीत

Date : 19-Jun-2023


बीजिंग, 19 जून। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की है। दोनों नेताओं में अमेरिका और चीन के रिश्तों में सुधार पर बातचीत हुई है।

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इस समय चीन के दौरे पर हैं। इस दौरान ब्लिंकन और जिनपिंग की मुलाकात की प्रतीक्षा की जा रही थी। सोमवार को यह मुलाकात हुई। जिनपिंग ने गर्मजोशी से ब्लिंकन से मुलाकात की। ‘ग्रेट हॉल ऑफ द पीपल’ में हुई इस बैठक से मात्र एक घंटे पहले अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने इस संबंध में घोषणा की। बैठक में अमेरिका और चीन के रिश्तों में सुधार पर चर्चा हुई। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के पदभार ग्रहण करने के बाद से ब्लिंकन चीन की यात्रा करने वाले सर्वोच्च स्तर के पहले अमेरिकी अधिकारी हैं। वह पिछले पांच वर्षों में बीजिंग की यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी विदेश मंत्री हैं।

बाइडन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पिछले साल बाली में एक बैठक में जल्द ही ब्लिंकन की यात्रा पर सहमति व्यक्त की थी। यह फरवरी में होने वाली थी लेकिन अमेरिका के आसमान में चीनी जासूसी गुब्बारे का मामला सामने आने के बाद इसमें देरी होती गई। ब्लिंकन की यात्रा के दौरान चीन की ओर से मांग की गई कि अमेरिका चीन से खतरे के सिद्धांत को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करना बंद करे, चीन के खिलाफ लगाए गए अवैध एकतरफा प्रतिबंध हटाए, प्रौद्योगिकी के स्तर पर चीन के विकास के दमन को बंद करे और चीन के आंतरिक मामलों में मनमाने तरीके से हस्तक्षेप करने से बचे।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement